![त्रिपुरा: आदिवासी परिषद चुनाव में भाजपा को झटका देते हुए नई पार्टी ने दर्ज की भारी जीत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/TIPRA-Motha-Facebook.jpg)
त्रिपुरा: आदिवासी परिषद चुनाव में भाजपा को झटका देते हुए नई पार्टी ने दर्ज की भारी जीत
The Wire
त्रिपुरा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रद्योत किशोर देबबर्मा की अगुवाई वाले ‘टीआईपीआरए मोठा’ ने त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त ज़िला परिषद चुनाव में 28 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा को नौ सीटें मिली हैं, वहीं उसके सहयोगी दल आईपीएफटी के अलावा कांग्रेस और माकपा किसी भी सीट पर जीत दर्ज करने में नाकाम रहे.
अगरतला: त्रिपुरा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा की अगुवाई वाले नवगठित टीआईपीआरए मोठा ने शनिवार को त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी या त्रिपुरा एडीसी) चुनाव में 28 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ‘तिपराहा इंडिजीनस प्रोग्रेसिव रीजनल अलायंस (टीआईपीआरए) मोठा’ ने 18 और भाजपा ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद में कुल 30 सीटें हैं, जिनमें से 28 निर्वाचित हैं और दो राज्यपाल द्वारा नामित किए जाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वहीं, 28 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सहयोगी दल आईपीएफटी, कांग्रेस और आदिवासी परिषद पर तीन बार शासन करने वाले माकपा को एक भी सीटें नहीं मिल सकीं.More Related News