![त्योहारों में नए मॉडल उतारेगी होंडा, फेस्टिव सीजन में अच्छी रहेगी कारों की सेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/12/920959-cars.jpg)
त्योहारों में नए मॉडल उतारेगी होंडा, फेस्टिव सीजन में अच्छी रहेगी कारों की सेल
Zee News
हुंदै और होंडा जैसी कंपनियों का कहना है कि महामारी के कारण अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपना निजी वाहन खरीदना चाहते हैं. ऐसे में व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री जोरदार रहने की उम्मीद है.
नई दिल्लीः प्रमुख वाहन कंपनी हुंदै (Hyundai) और होंडा कार्स (Honda cars) को त्योहारी सीजन से काफी उम्मीदें हैं. कंपनियों को आशा है कि बाजार की स्थिति में सुधार के बाद त्योहारी सीजन में कारों की मांग मजबूत रहेगी. इन कंपनियों ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश अब हट गए हैं. ऐसे में कार कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है. 'ज्यादा लोग खरीदना चाहते हैं वाहन' इन कंपनियों का कहना है कि महामारी के कारण अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपना निजी वाहन खरीदना चाहते हैं. ऐसे में व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री जोरदार रहने की उम्मीद है. वाहन कंपनियों का मानना है कि आगे चलकर क्षेत्र के समक्ष सेमीकंडक्टर की कमी के कारण आपूर्ति की चुनौती आ सकती है. इसके अलावा महामारी की तीसरी लहर भी वाहन क्षेत्र को पटरी से उतार सकती है.More Related News