त्योहारी सीजन और दिलजीत के कॉन्सर्ट की वजह से थमी दिल्ली की रफ्तार, कई सड़कों पर लगा भीषण जाम
AajTak
दिल्ली में त्योहारी सीजन पर खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखी तो दूसरी ओर पंजाबी सिंगर के कॉन्सर्ट की वजह से दिल्ली की कई सड़कों पर भीषण जाम देखने को मिला. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी की थी, जिसमें पुलिस ने कहा कि जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग तक भारी मोटर वाहनों की आवाजाही शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी.
त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली के कई इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिली, जबकि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बैक-टू-बैक कॉन्सर्ट की वजह से रविवार को दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
'दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024' के हिस्से के रूप में कई दिनों में दोसांझ के दूसरे कॉन्सर्ट के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास यातायात प्रभावित हुआ, क्योंकि हजारों लोग लोकप्रिय गायक-अभिनेता की एक झलक पाने के लिए तैयार थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉन्सर्ट स्थल के आसपास पर्याप्त तैनाती की गई है.
पुलिस ने जारी की एजवाइजरी
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग तक भारी मोटर वाहनों की आवाजाही शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास के हिस्से में जाने से बचें. मथुरा रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. ऐसी ही स्थिति उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिली. वहीं, नजफगढ़ से नांगलोई और रोहतक रोड पर भी भारी यातायात देखा गया.
क्या बोले लोग
फरीदावाद के निवासी आशीष सिंह ने कहा कि हम उन्हें दिवाली गिफ्ट देने के लिए पूर्वी दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. मथुरा रोड पर आम रविवार की तुलना में यातायात भारी था, जिससे कारें रेंग रही थीं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.