![त्योहारी दिनों में हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की](https://images.carandbike.com/cms/articles/3203178/articles/3203411/small_Hero_Dealership_Festive_Season_2022_10_28_T17_10_08_300_Z_a5dfa45027.jpg)
त्योहारी दिनों में हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की
NDTV India
नवरात्र के पहले दिन से लेकर भाई दूज के अगले दिन तक, दोपहिया वाहन दिग्गज अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में एक सफल रही है. हांलाकि कंपनी ने इस अवधि के दौरान बिक्री में वृद्धि की सटीक मात्रा साझा नहीं की है.
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक उसने इस त्योहारी मौसम के दौरान साल-दर-साल बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. नवरात्र के पहले दिन से लेकर भाई दूज के अगले दिन तक, दोपहिया वाहन दिग्गज अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में एक सफल रही है. हांलाकि कंपनी ने इस अवधि के दौरान बिक्री में वृद्धि की सटीक मात्रा साझा नहीं की है.
More Related News