![तौक्ते तूफ़ान से महाराष्ट्र में जनजीवन ठप, मुंबई एयरपोर्ट बंद, कई लोग फंसे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/FDC4/production/_118546946_p09htx9d.jpg)
तौक्ते तूफ़ान से महाराष्ट्र में जनजीवन ठप, मुंबई एयरपोर्ट बंद, कई लोग फंसे
BBC
बॉम्बे हाई ऑयल फील्ड के पास एक छोटे जहाज पर कुल 273 लोग फंसे हुए हैं, जबकि एक दूसरे जहाज पर 137 लोग फंसे हुए हैं.
अरब सागर में उठे तौक्ते तूफ़ान से महाराष्ट्र में जनजीवन प्रभावित है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात का केंद्र मुंबई से 160 किलोमीटर दूर समुद्र में बताया गया है. इस तूफान के प्रभाव से रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी में तेज हवाएं चल रही हैं. मुंबई में भारी बारिश हो रही है.मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तूफान के कारण बंद कर दिया गया है. बॉम्बे हाई ऑयल फील्ड के पास एक छोटे जहाज पर कुल 273 लोग फंसे हुए हैं, जबकि एक दूसरे जहाज पर 137 लोग फंसे हुए हैं.More Related News