तौकीर रजा के बयान पर भड़के यूपी सरकार के मंत्री, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी सात पुश्तें याद रखेंगी
AajTak
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसा करने की किसी की हिम्मत नहीं है, और अगर कोई करता है तो ऐसी कार्रवाई होगी सात पुश्तें याद रखेंगी.
यूपी के बरेली में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा द्वारा मुस्लिमों के सड़क पर उतरने को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है. अब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनिट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा है कि यूपी में किसी की हैसियत नहीं है कि कोई ऐसा बयान दे.
कानपुर में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, 'अगर किसी ने ये बयान दिया है तो उस पर ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी कि उसकी सात पुश्तें याद रखेंगी. यूपी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है.'
दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, 'जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है.' मौलाना तौकीर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाभारत के धृतराष्ट्र हैं, हिंदुस्तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता.'
मीडिया से बात करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, 'देश बंटवारे की ओर जा रहा है. 10 दिन बाद मीटिंग होगी और फिर दिल्ली से जेल भरो आंदोलन होगा, जिसमें सभी शहरों और प्रान्तों से लोग आएंगे. हिंदुस्तान का माहौल जिस तरह का बना दिया गया है, इस बार ईद और अक्षय तृतीया एक दिन है.'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, 'ईद और अक्षय तृतीया के दिन अलगाववाद पर यकीन करने वालों को हमारे मुल्क का माहौल खराब करने का मौका मिल जाएगा. हमारी तरफ से हमेशा एकता और भाईचारे का पैगाम दिया गया है. जो नफरतें फैलाई जा रही है, उससे लोग भड़क गए हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है.'
मौलाना तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की और कहा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम राम को मानने वाले रामचरित मानस का पाठ करें, हनुमान को मानने वाले हनुमान चालीसा का पाठ करें, किसी को कोई रोकने का अधिकार नहीं है, लेकिन दूसरे को सताने के लिए अगर ये काम करेगा तो ये सही नहीं है.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.