
तौकते तूफान को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए सतर्क रहने का आदेश, तटीय क्षेत्रों के पास बढ़ाई सुरक्षा
ABP News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों के पास, तौकते चक्रवात के मद्देनजर सतर्क और अच्छी तरह से तैयार होने का आदेश दिया है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 17 मई को 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल सकता है.
मुंबईः भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को सूचना जारी करते हुए तौकते चक्रवात की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 17 मई को 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल सकता है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से मीटिंग कर आदेश जारी किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों के पास, तौकते चक्रवात के मद्देनजर सतर्क और अच्छी तरह से सुसज्जित होने का आदेश दिया है. महाराष्ट्र सीएमओ की ओर से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई.More Related News