...तो सैम पित्रोदा ही असली 'पप्पू' हैं, कांग्रेस और राहुल गांधी क्यों नहीं कर सकते किनारा?
AajTak
राहुल गांधी की छवि अब एक तेज तर्रार नेता के तौर पर उभर रही है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी उन्हें पप्पू कहना छोड़ दिया है. ऐसे समय में उस पुरानी बात को दुहराकर उन्होंने फिर से एक बार राहुल गांधी के पप्पू होने की बात पर बहस छेड़ दी है.
राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए कई बार मुसीबत बन चुके इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा एक बार फिर पार्टी में शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं. राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के पहले ही दिन अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पित्रोदा ने राहुल गांधी की तारीफ करते हए उन्हें पप्पू कहकर सब गुण गोबर कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एजेंडा बड़े मुद्दों को सुलझाने का है. उनके पास ऐसा विजन है, जिसके लिए बीजेपी करोड़ों रुपये खर्च करती है. उन्होंने कहा , मैं आपको बता दूं कि वह पप्पू नहीं हैं बल्कि बहुत पढ़े-लिखे हैं. वह स्ट्रैटेजिस्ट हैं, जिनका किसी भी विषय पर गहन अध्ययन है. राहुल गांधी की छवि अब एक तेज तर्रार नेता के तौर पर उभर रही है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी उन्हें पप्पू कहना छोड़ दिया है. ऐसे समय में उस पुरानी बात को दुहराकर उन्होंने फिर से एक बार राहुल गांधी के पप्पू होने की बात पर बहस छेड़ दी है. राजनीतिक गलियारों में पित्रोदा की इस मासूमियत पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग कह रहे हैं असल में राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता वास्तव में पप्पू हैं जो सैम पित्रोदा से छुटकारा नहीं पा रहे हैं. अभी इसी सप्ताह पित्रोदा ने एक बयान में राहुल गांधी को राजीव गांधी से भी होशियार और तेज नेता बता दिया था.
1-बीजेपी ने भी पप्पू कहना छोड़ दिया है अब तो...
सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को पप्पू कहना छोड़ दिया है. हाल फिलहाल में ऐसा उदाहरण नहीं मिलता जब बीजेपी की टॉप लीडरशिप में से किसी ने राहुल गांधी को पप्पू कहा हो. संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने जरूर उन्हें बालक बुद्धि बोला था, पर पप्पू जैसे पर्सनल आक्षेप करने से पार्टी नेता बच रहे हैं. मतलब साफ है कि राहुल गांधी के खिलाफ अब बीजेपी व्यक्तिगत हमले करने से बच रही है. सवाल उठता है कि ऐसे समय में क्यों राहुल को पप्पू बोलकर सैम पित्रोदा ने बीजेपी को एक और मौका दे दिया कांग्रेस पर आक्षेप करने का. ऐसे समय में जब कांग्रेस राहुल गांधी का इमेज मेकिंग कर रही है सैम पित्रोदा को इस तरह के ब्लंडर के लिए दोषी ठहराकर बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाया जा रहा है. कहा जाता है कि एक गलती करने पर माफी दी जाती है पर बार-बार गलती करने पर तो अपने बच्चे को भी माफ नहीं किया जाता.
कांग्रेस मणिशंकर अय्यर, दिग्विजय सिंह को काबू में कर सकती है तो फिर सैम पित्रोदा पर आखिर इतनी रहम क्यों की जा रही है.यही नहीं भारतीयों पर नस्ली टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस ने पित्रोदा से रिजाइन मांग लिया था. पर आश्चर्यजनक रूप से लोकसभा चुनावों के बाद उनकी बहाली फिर उसी पद पर हो गई. यह समझ में नहीं आता कि कोई शख्स अगर पार्टी को लोकसभा चुनावों में नुकसान पहुंचा सकता है तो क्या राज्य विधानसभा चुनावों में वो पार्टी को नहीं नुकसान पहुंचाएगा?. जाहिर है कि यह सवाल उठेगा ही कि सैम पित्रोदा आखिर क्यों पार्टी पर बोझ बने हुए हैं.
2-क्यों सैम पित्रोदा कांग्रेस के लिए हैं जरूरी
दरअसल कांग्रेस चाहती है कि जिस तरह बीजेपी को देश में घेरा जा रहा है उसी तरह विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को टार्गेट किया जाए. यह सभी जानते हैं कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के मुख्य आयोजक रहे हैं. राहुल गांधी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान अक्सर शैक्षणिक संस्थानों में या विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करते हैं, उसके पीछे पित्रोदा ही होते हैं. पित्रोदा की इस मामले की तारीफ करनी होगी कि राहुल गांधी विदेशों में जो भी बोलते हैं उसकी चर्चा विश्व स्तर पर होने लगी है. फरवरी-मार्च, 2023 में लगभग एक सप्ताह के यूके दौरे के वक्त राहुल की यात्रा जिसको पित्रोदा ने इस तरह क्राफ्ट किया था कि जिसकी चर्चा वेस्ट की मीडिया में खूब हुई. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में संबोधन, लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक में चर्चा और मीटिंग का आयोजन पित्रोदा ने ही कराया था. जिसमें भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा भी शामिल हुए थे. इन मीटिंग्स में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की गई थी.
दिल्ली के चुनावी माहौल को जानने के लिए आजतक की टीम संगम विहार के लोगों के पास पहुंची. इस बातचीत में जनता ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया. लोगों ने ये भी बताया उन्हें चुनाव में किस पार्टी से उम्मीदें हैं. इस चर्चा में लोगों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
महाकुंभ 2025: 'मसानी गोरख, बटुक भैरव, राघव, माधव, सर्वेश्वरी, जगदीश्वरी या फिर जगदीश...', महाकुंभ में आए इस संन्यासी से जब नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरे नाम हैं, कौन सा बताऊं. IIT मुंबई के इस एयरोस्पेस इंजनीयिर की कहानी जितनी उतार-चढ़ावों से भरी है उतना ही रहस्य उनकी जिंदगी को लेकर है. करोड़ों का पैकेज, कॉरपोरेट का आकर्षण छोड़कर प्रयागराज की रेती पर क्या कर रहा है ये युवा योगी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वाल्मीकि मंदिर में जूते बांटे, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी है. प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को खराब करने और लोगों के बीच भय फैलाने की बात कही गई है. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.