!['...तो मुझे सजा कुबूल है, मगर पाकिस्तान नहीं जा सकती' UP ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर का पहला इंटरव्यू](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/seema-haider-news-aajtak-sixteen_nine.jpg)
'...तो मुझे सजा कुबूल है, मगर पाकिस्तान नहीं जा सकती' UP ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर का पहला इंटरव्यू
AajTak
Seema Haider: दो दिन की पूछताछ के बाद सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गए हैं. जब मीडिया ने सीमा से पूछा कि अगर आपको पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए तो क्या करेंगी? जवाब में सीमा हैदर ने बोली, मुझे योगी जी और मोदी जी पर यकीन है. वो ऐसा नहीं होने देंगे. मेरा यहां जीवन है और वहां मौत है.
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UPATS) की पूछताछ की सामना कर रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को भारत के डिटेंशन सेंटर से लेकर जेल तक में रहना मंजूर है. लेकिन वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तानी वापस नहीं जाना चाहती है. एटीएस के सवालों के जवाब देकर दो दिन बाद सचिन के घर लौटी सीमा का कहना है कि अगर पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.
सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही विवाह रचाने की बात कबूली. जब पाकिस्तानी महिला से कहा गया कि पुजारी ने पशुपतिनाथ मंदिर में किसी भी तरह के विवाह को लेकर इनकार किया है? तो जवाब में सीमा ने कहा कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई, क्योंकि आगे की तरफ काफी भीड़ थी. सीमा ने यह भी दावा किया माला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था? इसलिए उस शादी का सबूत नहीं दे सकते. लेकिन हां शादी नेपाल के होटल नहीं, बल्कि मंदिर में रचाई थी.
अगर आपको पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए तो क्या करेंगी? जवाब में सीमा हैदर ने बोली, मुझे योगी जी और मोदी जी पर यकीन है. वो ऐसा नहीं होने देंगे. मेरा यहां जीवन है और वहां मौत है.
सोनौली (महराजगंज) की जगह सिद्धार्थनगर बॉर्डर से भारत में एंट्री की बात को लेकर भी सीमा हैदर ने अपनी सफाई में कहा, मुझे हिंदी पढ़ना आती नहीं तो कैसे बता सकती हूं कि किसी रास्ते में मैंने भारत में प्रवेश किया.
आपके परिवार के कई सदस्य पाकिस्तानी आर्मी में हैं? आप पर खुफिया एजेंसी ISI एजेंट होने के आरोप हैं? इसके जवाब में सीमा बोली, पहली बात तो यह कि साल 2020 में जब सचिन से बात शुरू हुइ तब मेरा भाई मजदूरी करता था. 2022 में पापा की मृत्यु से कुछ माह पहले ही भाई की पाकिस्तानी आमी में जॉइनिंग हुई थी. जबकि चाचा की बात करें तो मेरे पैदा होने से पहले से वह पाकिस्तानी आर्मी में हैं. सीमा हैदर ने आगे कहा कि अगर दोषी पाई जाती हूं तो मुझे सजा कुबूल है. अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए, क्योंकि पाकिस्तान वापसी मेरे लिए मौत के सिवा कुछ भी नहीं है. मुझ पर बड़े बड़े इल्जाम लग रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान में मुझे मार दिया जाएगा.
वहीं, डिटेंशन सेंटर यानी अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों को जहां रखा जाता है, वहां भी सीमा रहने को तैयार है. सीमा का कहना है कि मुझे मेरे बच्चों और पति सचिन के साथ ही रखा जाए. मगर पाकिस्तान न भेजा जाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.