
...तो महमूदुल्लाह यह कारनामा करने वाले 144 साल के टेस्ट इतिहास और 3000 खिलाड़ियों में इकलौते खिलाड़ी होंगे
NDTV India
अगर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) अपने फैसले से जुड़े रहते हैं, तो वह करीब 144 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे, जो कभी किसी खिलाड़ी ने नहीं बनाया है. साल 1877 में खेले गए पहले टेस्ट के बाद से वर्तमान समय तक अलग-अलग देशों के तकरीबन 3000 से ज्यादा टेस्ट खिलाड़ियों को टेस्ट कैप पहनने का सौभाग्य मिला है, लेकिन ये तमाम खिलाड़ी वह करने में नाकाम रहे, जो महमूदुल्ला ने कर डाला.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमूदुल्लाह (Mahumdullah) ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने देशवासियों और क्रिकेट बोर्ड को चौंका दिया था. हालांकि, अभी तक महमूदुल्लाह ने आधिकारिक रूप से बांग्लादेश बोर्ड को इसके बारे में सूचना नहीं दी है, लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है कि वह अब टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के इच्छूक नहीं हैं और जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर देंगे. महमूदुल्लाह के इस फैसले से उनके साथ भी हैरान हैं. वजह यह है कि 35 साल महमूदुल्ला ने जिंबाब्बे के खिलाफ खेले हालिया अपने आखिरी टेस्ट में 150 रन से ऊपर की पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.More Related News