!['...तो भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेगा', इंटरनेशनल मीडिया के दावे पर राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दी इंडिया की पॉलिसी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6610abc15bf56-defense-minister-rajnath-singh-065615717-16x9.png)
'...तो भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेगा', इंटरनेशनल मीडिया के दावे पर राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दी इंडिया की पॉलिसी
AajTak
रक्षा मंत्री ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई आतंकवादी देश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. अगर वे (आतंकवादी) पाकिस्तान में छिपे होंगे, तो उन्हें पाकिस्तान में घुस के मारेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी और चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों, उनका हिसाब-किताब करेगी. रक्षा मंत्री ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, '20 आतंकवादियों को मारा है? कोई भी आतंकवादी हमारे पड़ोसी देश से अगर भारत को परेशान करेगा या परेशान करने की कोशिश करेगा, या यहां पर आतंकवादी हरकतें करेगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. यदि वो भाग कर पाकिस्तान में जाएगा, तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे.'
राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग्स को अंजाम देने का दावा किया गया है. रिपोर्ट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि भारत ने 'उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपने प्रति शत्रुतापूर्ण मानता है और 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Research and Analysis Wing) ने इस तरह के (भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले) कम से कम 20 लोगों को ठिकाने लगाया है.'
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' का दावा एपल बना रहा है सेल्फ ड्राइविंग कार
राजनाथ सिंह की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने द गार्डियन की रिपोर्ट का खंडन किया है. विदेश मंत्रालय ने 'द गार्डियन' की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और भारत विरोधी प्रोपेगेंडा' करार दिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कई मौको पर कहा है कि अन्य देशों में लक्षित हत्याएं 'भारत सरकार की नीति' का हिस्सा नहीं है. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नई दिल्ली अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का इरादा रखती है, उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया.
उन्होंने कहा, 'भारत ने कभी भी किसी देश के क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की है. ये भारत का चरित्र है, लेकिन भारत को बार-बार कोई आंख दिखाएगा, यहां आ कर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा, तो उसकी खैर नहीं है. अगर कोई भारत या उसकी शांति को खतरा पहुंचाता है, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी कहा है वह बिल्कुल सच है. भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र है और पाकिस्तान भी यह समझने लगा है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250206165538.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206164103.jpg)
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162341.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162028.jpg)
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.