तो क्या भारत में बंद हो गई आम आदमी के बजट में आने वाली ये सस्ती और पावरफुल SUV?
ABP News
रेनो डस्टर के कुछ मुख्य अट्रेक्शन थे क्रूज कंट्रोल, 17 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा.
Renault India ने हाल ही में Duster SUV को अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है. 2012 में लॉन्च हुई Renault Duster SUV ने यहां भारत में दस साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि कंपनी ने इलके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, हम उम्मीद करते हैं कि यह इंडियन मार्केट में लेटेस्ट जेनरेशन की डस्टर के लिए प्रॉडक्शन का अंत होगा. वर्तमान में रेनो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए तीन गाड़ियों Kiger, Triber और Kwid को ही रखा गया है.
रेनो डस्टर के कुछ मुख्य अट्रेक्शन थे क्रूज कंट्रोल, 17 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा. केबिन के अंदर, एसयूवी एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्राइवर आर्मरेस्ट और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन नोटिफिकेशन डिस्प्ले से लैस थी.