तो क्या जूम की जगह भी ले लेगा व्हाट्सऐप? कंपनी के नए अपडेट में है ये फीचर
ABP News
यदि आप व्हाट्सऐप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो भविष्य में इस ऐप पर अपना अधिक समय बिताने के लिए तैयार रहें.
WhatsApp ने आने वाले महीनों के लिए कुछ नए अपडेट की घोषणा की है. आपका मूल चैट ऐप पूरी तरह से और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, खासकर यदि आप बहुत सारे ग्रुप इंटरैक्शन में हैं. सबसे बड़ा एड कम्युनिटीज फीचर है जो लंबे समय बाद आखिरकार व्हाट्सऐप पर आ गया है. इसके साथ ही, व्हाट्सऐप चैटिंग के पूरे एक्सपीरिएंस को और ज्यादा एक्साइटिंग बनाने के लिए कुछ फीचर भी ला रहा है.
यदि आप व्हाट्सऐप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो भविष्य में इस ऐप पर अपना अधिक समय बिताने के लिए तैयार रहें. कम्युनिटी लंबे समय में व्हाट्सऐप के लिए सबसे बड़े फीचर अपडेट के रूप में आता है. कम्युनिटी के साथ, व्हाट्सऐप स्कूलों, स्थानीय क्लबों और एनजीओ जैसे संगठनों को उनकी बातचीत को बेहतर तरीके से कॉर्डिनेट करने में मदद करना चाहता है. “व्हाट्सऐप पर कम्युनिटी लोगों को एक रूफ के नीचे अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाने में सक्षम करेगा जो उनके लिए काम करता है. इस तरह लोग पूरे कम्युनिटी को भेजे गए अपडेट प्राप्त कर सकते हैं और अपने लिए जरूरी चैट ग्रुप्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.”