
...तो इस सूरत में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतेगा, मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी
NDTV India
ENG vs IND: World Test Championship Final खेलने के बाद टीम विराट इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. और दोनों ही सीरीजों को लेकर खिलाड़ियों के बयान आने शुरू हो ए हैं. मोंटी पनेसर अपने देश के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज को लेकर बोले हैं.
न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भिड़ने के बाद टीम विराट पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के आमने-सामने होगी. आखिरी बार दोनों देश भारत की धरती पर एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे. और इस सीरीज में मेजबानों ने अंग्रेजों को 3-1 से धूल चटायी थी. लेकिन इस बार सीरीज शुरू होने से पहले ही अंग्रेज पूर्व क्रिकेटरों के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अब इसे कोई नयी रणनीति कहा जाए या कुछ और, लेकिन पूर्व स्पिनर मोंटी पनसेर ने कहा है कि अगर भारत को इस बार पिचों से अच्छा घुमाव मिला, तो वह सीरीज में 5-0 से जीत सकता है.More Related News