
तो इस वजह से टूटी Mahesh Bhupati और Leander Paes की जोडी, सालों बाद बायोपिक में हुआ खुलासा
ABP News
लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhuparti) की इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है 'ब्रेक पॉइंट - ब्रोमांस टू ब्रेकअप.'
Break Point: इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर महेश भूपति (Mahesh Bhupati) और लिएंडर पेस (Leander Paes) की जोड़ी टेनिस की दुनिया में सबसे मशहूर जोड़ी रही है. लेकिन इस जोड़ी में भी दरार पड़ी और दोनों में टकराव इतना बढ़ा कि ये टूट गई. लेकिन आज भी महेश भूपति (Mahesh Bhupati) का नाम लेते ही लिएंडर पेस (Leander Paes) का नाम खुद ब खुद जुबान पर आ जाता है. हाल ही में इनकी जिंदगी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा "ब्रेक पॉइंट - ब्रोमांस टू ब्रेकअप" रिलीज होने वाली है और उसी में ये खुलासा भी होने वाला है कि दोनों की ये जोड़ी कैसे टूटी.
"ब्रेक पॉइंट - ब्रोमांस टू ब्रेकअप" में हुआ खुलासालिएंडर पेस और महेश भूपति की इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है "ब्रेक पॉइंट - ब्रोमांस टू ब्रेकअप." जिसमें शुरुआती टकराव से लेकर इनके फाइनल ब्रेकअप तक की कहानी को दिखाया गया है. इसमें बताया गया है कि आखिर दोनों के बीच इगो, गलतफहमियों ने किस तरह जगह बनाई और देखते ही देखते अविश्वास दोनों के बीच बढता चला गया. दोनों साथ खेलते तो थे लेकिन खेलने के बाद दोनों एक दम अलग हो जाते थे. सभी किस्से इस ड्रॉक्यूमेंट्री में महेश और लिएंडर ने साझा किए हैं.