'...तो इस्तीफा दे दूंगा', इमरान खान के अमेरिका वाले बयान पर संसद में बोले पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ
ABP News
इमरान खान के अमेरिका वाले बयानों पर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि अगर इस मामले में हमारी थोड़ी सी भी भागीदारी साबित हो जाए तो मैं खुद यहां से इस्तीफा देकर घर चला जाऊंगा.
पाकिस्तान की संसद ने शहबाज़ शरीफ़ को अपना 23वां प्रधानमंत्री चुन लिया है. नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ के पक्ष में 174 वोट पड़े हैं. स्पीकर अयाज सादिक ने नए प्रधानमंत्री के चुने जाने की घोषणा की. इस बीच इमरान खान के अमेरिका वाले बयानों पर नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि अगर इस मामले में हमारी थोड़ी सी भी भागीदारी साबित हो जाए तो मैं खुद यहां से इस्तीफा देकर घर चला जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहला मौका है जब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई है और प्रधानमंत्री को कुर्सी गंवानी पड़ी है. मैं पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद पेश करता हूं. उन्होंने कानून को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा संदेश दिया है. एक हफ्ते तक चल रहा ड्रामा खत्म हुआ है. शहबाज़ शरीफ ने ये भी कहा कि आज सर्वशक्तिमान ने पाकिस्तान और देश के 22 करोड़ लोगों को बचाया है. यह पहली बार है जब अविश्वास प्रस्ताव का वोट सफलतापूर्वक पारित हुआ है. इस देश के लोग इस दिन को मनाएंगे.