
तोहफे में नई मोटरसाइकिल देकर जावा ने रेलवे के हीरो मयूर शेलके का काम सराहा
NDTV India
इन दिनों लागों के अंदर से मानवता खेती जा रही है, लेकिन सब ऐसे नहीं हैं. कुछ जगहों पर लोग अपनी जान पर खेलकर मानवता दिखाते हैं. जानें क्या है मामला?
इन दिनों लागों के अंदर से मानवता खेती जा रही है, लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं है. कुछ जगहों पर लोग अपनी जान पर खेलकर मानवता दिखाते हैं और लोगों की मदद करते हैं. ऐसा ही एक किस्सा हाल में आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा जिसमें एक व्यक्ति ने प्लैटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर गिरे बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी. रेलवे में पॉइंट्समैन मयूर शेलके ने अपनी जान पर खेलकर तेज़ रफ्तार ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले एक बच्चे को पटरी से दोबारा प्लैटफॉर्म पर सुरक्षित पहुंचाया है और यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. Pointsman Mayur Shelke's courage has the Jawa Motorcycles family in awe. Humbled by his act of exemplary bravery, truly the stuff of legends. And we'd like to honour this brave gentleman by awarding him with a Jawa Motorcycle as part of the #JawaHeroes initiative. @RailMinIndia pic.twitter.com/QJfDJb5kr9 Mayur Shelke didn't have a costume or cape, but he showed more courage than the bravest movie SuperHero. All of us at the Jawa family salute him. In difficult times, Mayur has shown us that we just have to look around us for everyday people who show us the way to a better world.. https://t.co/O66sPv0A3kMore Related News