
तेवर वही, अंदाज वही पर आलिया भट्ट ने बदला लुक, सूट, साड़ी छोड़ मॉर्डन अंदाज में किया प्रमोशन!
ABP News
आलिया भट्ट ने ये लेटेस्ट तस्वीरें (Alia Bhatt Latest Photos) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें अंदाज और तेवर तो वही हैं लेकिन आलिया का लुक पूरी तरह बदला बदला नजर आ रहा है.
जब से गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज डेट का ऐलान हुआ तभी से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म के जी तोड़ प्रमोशन में जुटी हुई हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के स्टाइल में ही हर बार आलिया नजर आ रही हैं. यानि व्हाइट सूट या फिर व्हाइट साड़ी...बालों में गजरा और और दोनों हाथों को जोड़कर कर रही हैं प्रमोशन. लेकिन रिलीज से ठीक एक दिन पहले आलिया ने बदल लिया है अपना लुक. ना साड़ी, ना सूट बल्कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस बार मॉर्डन अंदाज में किया फिल्म का प्रमोशन.
A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)
More Related News