
तेल के दाम बढ़े,दिल्ली में 99 के करीब पेट्रोल,पटना में 100 के पार
The Quint
Petrol-diesel price hike: तेल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. 29 जून यानी आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 28 पैसे बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई, पटना, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद ये वो कुछ बड़े शहर हैं जहां पेट्रोल (Petrol) की कीमत ने शतक लगा दिया है. मतलब 100 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर एक लीटर पेट्रोल मिल पा रहा है. दिल्ली भी इस रेस में बस एक कदम दूर है. दिल्ली में पेट्रोल 99 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है.एक दिन की स्थिरता के बाद तेल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. 29 जून यानी आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 28 पैसे बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर है.आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 99.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.72 रुपए प्रति लीटर है.किन शहरों में 100 के पार पेट्रोलमहाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, बिहार और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहले ही पहुंच चुकी है.जिन शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं उनमें मुंबई, रत्नागिरी, औरंगाबाद, नागपुर, पूणे, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, पटना, शिवमोग्गा, जयपुर, जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, बंसवाड़ा, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, श्रीनगर और लेह भी शामिल है.एक मई से 29 जून के बीच 32 बार बढ़े दाम1 मई से लेकर अबतक पेट्रोल-डीजल के दामों में 32 बार बढ़ोतरी हुई है. एक मई से 29 जून 2021 के बीच दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8.41 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, राजधानी में डीजल में 9.18 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News