तेलंगाना: हैदराबाद में जबरदस्त बारिश से आई बाढ़, दो लोग नाले में बहे, सड़कों पर तैरते नज़र आए वाहन
ABP News
हैदराबाद में भारी बारिश के बाद कैसे हालात हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि बारिश का पानी ओल्ड सिटी के एक रेस्तरां में घुस गया. साथ ही इस इलाके के कई घरों में भी पानी घुस गया है.
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लगातार तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यहां देर रात कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई, जिसके बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. इस दौरान दो लोग नाले में भी बह गए जिनकी तलाश की जा रही है. मौसम विभाग हैदराबाद के निदेशक ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है."
ओल्ड सिटी के एक रेस्तरां में घुसा पानी
More Related News