
तेलंगाना में वकील दंपति को दिन दहाड़े मौत के घाट उतारा गया
NDTV India
महिला के पति वामन राव (Vaman Rao) को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में वे किसी को अपनी पहचान बताने और हमला करने वालों से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं.
तेलंगाना के पेड्डापली (Telangana's Peddapalli) से एक वकील दंपति (lawyer couple) का ऐसा चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें इन दोनों को दिन के समय में मौत के घाट उतार दिया गया. महिला का एक ऐसा वीडियो भी है जिसमें नागमणि (Nagamani) नाम की महिला चोटों के बीच उस कार में फंसी दिख रही है जिसमें यह दंपति सफर कर रहा था.More Related News