
तेलंगाना: पुलिस हिरासत में दलित महिला की मौत के मामले में हाईकोर्ट का न्यायिक जांच का आदेश
The Wire
मामला यादाद्री-भुवनगिरी ज़िले के अड्डागुडुर थाने का है, जहां बीते 18 जून को बावर्ची के रूप में काम करने वाली 40 वर्षीय मरियम्मा को चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया. बताया गया कि कथित पुलिस प्रताड़ना के चलते थाने के लॉकअप में महिला की मौत हो गई. मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने पुलिस हिरासत में कथित यातना के कारण एक दलित महिला की मौत पर संज्ञान लेते हुए तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस भेजकर मामले में शुरू की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है. आयोग ने तेलंगाना के भुवनगिरी जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है. आयोग ने कहा कि उसे मिली जानकारी के अनुसार घर के मालिक द्वारा चोरी की शिकायत के बाद बावर्ची के रूप में काम करने वाली महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया था और कथित पुलिस प्रताड़ना के कारण अड्डागुडुर थाने के लॉकअप में महिला की मौत हो गई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यादाद्री-भुवनगिरी जिले में एक पादरी के घर में बावर्ची का काम करने वाली मरियम्मा को 18 जून को उसके दो पुरुष रिश्तेदारों के साथ उसके नियोक्ता के यहां से दो लाख रुपये की कथित चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया था.More Related News