![तेलंगाना ने पड़ोसी राज्यों की एंबुलेंस को बॉर्डर पर रोका, मरीजों की बढ़ी परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/b06f3cd6c5556f9bed68cc7c8e2b32d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तेलंगाना ने पड़ोसी राज्यों की एंबुलेंस को बॉर्डर पर रोका, मरीजों की बढ़ी परेशानी
ABP News
किसी के पास अगर तेलंगाना के किसी अस्पताल का परमिशन पत्र या बेड का कंफर्मेशन पत्र है तभी उनको तेलंगाना में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
हैदराबाद: पड़ोसी राज्यों से जैसे कर्नाटक, महाराष्ट्र से आ रही सभी एम्बुलेंसों को तेलंगाना की सीमाओं पर रोका जा रहा है. कुछ एम्बुलेंस में मरीज गंभीर हालत में हैं. बहुत विनती के बाद भी उन्हें घंटों सीमाओं पर ही रुकना पड़ रहा है. कुछ पीड़ितों का कहना है कि कल बीच रात से आंध्र प्रदेश के सीमा पर खड़ें हैं, तेलंगाना में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है और वापस जाने को कहा जा रहा है. किसी के पास अगर तेलंगाना के किसी अस्पताल का परमिशन पत्र या बेड का कंफर्मेशन पत्र है तभी उनको तेलंगाना में प्रवेश करने दिया जा रहा है.More Related News