
तेलंगाना: चुनावी ड्यूटी में तैनात शिक्षिका की कोरोना से मौत, पति बोला- 'खत्म हो गई जिंदगी'
NDTV India
तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाल ही में कहा है कि राज्य में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान COVID-19 से संक्रमित हुए लगभग 500 शिक्षकों को कोविड योद्धा के तौर पर पहचान और मुआवजा दिया जाना चाहिए. सभी संक्रमित शिक्षकों का परिवार अब महामारी के दौरान चुनाव कराने के सरकार के कदम पर सवाल उठा रहा है.
तेलंगाना (Telangana) की एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका संध्या की 17 अप्रैल को चुनावी ड्यूटी के कुछ ही दिनों बाद कोविड-19 से मौत हो गई. शिक्षिका को नागार्जुनसागर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी ड्यूटी पर बुलाया गया था. वो अपने पीछे पति कम्ममपति मोहन राव और 8 वर्षीय बेटी छोड़ गई हैं. उनकी कहानी उन 15 परिवारों की दुखद कहानियों में से एक है, जिनका जीवन राजनीति और चुनावों के बीच उग्र महामारी के कारण बर्बाद हो गया.More Related News