तेलंगाना: खुदाई में मिला जमीन में छिपा 'खजाना', मटके से निकले सोने-चांदी के कीमती जेवरात
NDTV India
बताया जा रहा है कि मटके में चांदी के 1.727 किलोग्राम जेवरात थे जबकि सोने के 187.45 ग्राम वजन के जेवरात थे. इसमें झुमके, नाक की रिंग, मोती, पायल समेत अन्य चीजें शामिल हैं.
तेलंगाना में रीयल एस्टेट से जुड़े एक शख्स की उस वक्त किस्मत चमक गई जब उसे खुदाई के दौरान जमीन में गड़ा खजाना मिला. तेलंगाना में एक रियल्टर को प्लाट की खुदाई के दौरान सोने से भरा एक मटका मिला. मटके में प्राचीन आभूषण रखे थे, जिसका इस्तेमाल मूर्तियों को सजाने के लिए होता है.More Related News