तेलंगाना के वित्त मंत्री के साथ हुआ हादसा, काफिले की कारें हुई दुर्घटनाग्रस्त
ABP News
हरीश राव के क्षेत्र सिद्दिपेट में सीएम का कार्यक्रम था. उन्होंने सिद्दिपेट में नया कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक का कार्यकाल और विधायक के कैम्प ऑफिस का उद्दघाटन किया.
हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दिपेट से हैदराबाद लौटते समय राज्य के वित्त मंत्री हरीश राव के काफिले की दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वित्त मंत्री बाल बाल बच गए. वहीं किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दरसअल, आज हरीश राव के क्षेत्र सिद्दिपेट में सीएम का कार्यक्रम था. उन्होंने सिद्दिपेट में नया कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक का कार्यकाल और विधायक के कैम्प ऑफिस का उद्दघाटन किया. वहां से मुख्यमंत्री चले गए. जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री सिद्दिपेट के जिला मुख्यालय में अपना काम समाप्त करके हैदाराबाद लौट रहे थे.More Related News