![तेलंगाना के मेडक जिले में BJP के लोकल नेता का कार में जला शव मिला, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/fc0bca2db08168bbecd797be05635726_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तेलंगाना के मेडक जिले में BJP के लोकल नेता का कार में जला शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
तेलंगाना के मेडक जिले में भाजपा के स्थानीय नेता की बर्बरता से हत्या कर दी गई.कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जला दिया.
तेलंगाना के मेडक जिले से निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, तेलंगाना के मेडक जिले में पूर्व स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गई है. भाजपा के इस नेता की हत्या कुछ अज्ञात लोगों ने होंडा सिटी कार की डिक्की में रखकर जिंदा जलाकर कर दी. इस हैवानी वारदात में जान गंवाने वाले भाजपा नेता की पहचान श्रीनिवास प्रसाद के रूप में हुई है. उनकी उम्र 45 साल की थी. फिलहाल उनकी हत्या के बाद पुलिस मामले कीी छानबीन कर रही है. बीजेपी नेता का जला हुआ शव डिक्की में मिलाइस बर्बर घटना पर मेडक की एसपी दीप्ति का कहना है कि भाजपा नेता को उनकी कार में बैठे लोगों ने आग के हवाले कर दिया. हमें उनका जला हुआ शव उनकी जली हुई होंडा सिटी कार से मिला है. हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.More Related News