
तेलंगाना: कथित तौर पर अंतरजातीय विवाह के चलते शख़्स की हत्या
The Wire
घटना हैदराबाद की है, जहां साल भर पहले एक अन्य जाति की महिला से प्रेम विवाह करने वाले नीरज पी. पर बीच बाज़ार में चाकुओं से हमला किया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी के पांच क़रीबी रिश्तेदारों को गिरफ़्तार किया है.
हैदराबाद: यहां एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के लिए उसकी पत्नी के पांच करीबी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में कानून का उल्लंघन करने वाले एक किशोर को भी पकड़ा गया है.
न्यूज़ मिनट के अनुसार, दूसरी जाति की महिला से विवाह करने वाले नीरज पी. (21) की बेगम बाजार में शुक्रवार की रात को कथित तौर पर पांच लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) डी. जोएल डेविस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि नीरज को एक महिला पसंद थी और वे शादी करना चाहते थे और उन्होंने इस संबंध में अपने परिवार के सामने प्रस्ताव रखा.