![तेरी आंख्या का यो काजल नहीं बल्कि इस गाने ने Sapna Choudhary को बिठाया फर्श से अर्श पर, देखें पहला सुपरहिट गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/c0812b94401e491d31901abd5aee425f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तेरी आंख्या का यो काजल नहीं बल्कि इस गाने ने Sapna Choudhary को बिठाया फर्श से अर्श पर, देखें पहला सुपरहिट गाना
ABP News
तेरी आंख्या का यो काजल….सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का ये गाना जब सामने आया तो लोगों के सर पर इसकी खुमारी ऐसी चढ़ी कि आज तक नहीं उतरी है. आज भी ये गाना सपना के सुपरहिट हरियाणवी गानों में से एक है जिस पर पब्लिक जमकर थिरकती है. ऐसे ही न जाने कितने ही सुपरहिट गानों की लाइन लगाई है सपना ने और हर गाना एक से बढ़कर एक.
तेरी आंख्या का यो काजल….सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का ये गाना जब सामने आया तो लोगों के सर पर इसकी खुमारी ऐसी चढ़ी कि आज तक नहीं उतरी है. आज भी ये गाना सपना के सुपरहिट हरियाणवी गानों में से एक है जिस पर पब्लिक जमकर थिरकती है. ऐसे ही न जाने कितने ही सुपरहिट गानों की लाइन लगाई है सपना ने और हर गाना एक से बढ़कर एक. आज भी सपना का चादू सर चढ़कर बोलता है. लेकिन सपना को ये पॉपुलैरिटी जो आज मिली है वो तेरी आंख्या का यो काजल की वजह से नहीं है बल्कि उनके पहले गाने की वजह से है. जिस पर सपना ने स्टेज पर डांस किया था और फिर वो ऐसा हिट हुआ कि सपना फर्श से अर्श पर जा बैठीं. ये था सपना चौधरी का पहला जबरदस्त हिट गानाMore Related News