!['तेरा बाप भी करेगा ये काम', पाक कोच Younis Khan ने ये कहकर की थी Hasan Ali से बदतमीजी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857954-hasan-ali-younis.jpg)
'तेरा बाप भी करेगा ये काम', पाक कोच Younis Khan ने ये कहकर की थी Hasan Ali से बदतमीजी
Zee News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के बाद यूनिस खान (Younis Khan) ने इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ा था.
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के बाद यूनिस खान (Younis Khan) ने इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ा था. लेकिन अब ये भी बात सामने आ रही है कि यूनिस का तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के साथ भी एक बड़ा विवाद हुआ था. Reports also say that Younis Khan said to Hassan Ali "tera Baap bhi Ice Bath le ga" (your father will also take an ice bath) before both men had to be split-up by coaching staff and players एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया कि यूनिस (Younis Khan) कुछ दिन के बाद टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ना चाहते थे लेकिन बोर्ड के अधिकारी के साथ हुई बातचीत के बाद इस पूर्व कप्तान ने बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ दिया. — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion)More Related News