
तेज बारिश से हिमाचल के धर्मशाला और कश्मीर के गांदरबल में बाढ़ जैसे हालात
The Quint
Heavy Rainfall: हिमाचल प्रदेश और कश्मीर समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. In some states of North India, including Himachal Pradesh and Kashmir, there has been a flood-like situation due to heavy rains.
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुछ इलाकों से चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं.हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसु नाग से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. बाढ़ से कई इमारतों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में अब तक 3 हजार mm बारिश दर्ज हो चुकी है.न्यूज एजेंसी ANI ने डिप्टी कमिश्नर निपुन जिंदल के हवाले से बताया कि तेज बारिश और फ्लैश बाढ़ के बाद कांगड़ा जिले में दो लोग लापता हैं. भागसु नाग में आई बाढ़ को लेकर कमिश्नर ने कहा कि इसे बादल फटना नहीं कहा जा सकता, ये हालात तेज बारिश की वजह से बने हैं.हिमाचल के कुल्लू में ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ा(फोटो: PTI)धर्मशाला-पालपुर से भी ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उफनती नदी देखी जा सकती है.ADVERTISEMENTजम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने से फ्लैश फ्लड्स के हालात बन गए. गांदरबल के लार तहसील में इससे कई घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है. ग्रेटर कश्मीर के मुताबिक, पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.उत्तराखंड में बारिश के कारण मलबा गिरने से चमोली के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद पड़ गया है.ADVERTISEMENTउत्तर प्रदेश-राजस्थान में बिजली गिरने से मौतेंराजस्थान और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. 11 जुलाई को राजस्थान के जयपुर में सेल्फी ले रहे कई लोगों पर बिजली गिरने से उनकी जान चली गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने से रविवार को करीब 30 लोगों की मौत हो गई.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News