तेज प्रताप पर कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप, तेजस्वी ने बोले-सही समय पर सही कदम उठाएंगे
AajTak
तेज प्रताप द्वारा पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई पर तेजस्वी ने बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि सही समय आने पर सही कदम उठाया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों को भेजे गए मानहानि के नोटिस पर भी जवाब दिया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पार्टी कार्यकर्ता पर कथित हमले के विवाद पर शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि 'उचित समय' पर 'उचित कदम' उठाया जाएगा. विपक्षी नेता ने बड़े भाई द्वारा कई पत्रकारों को भेजे गए मानहानि के नोटिस को "व्यक्तिगत" मामला बताया और कहा कि जिन लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद के छोटे बेटे ने संगठन के सदस्यता अभियान के तहत देर शाम राजद के राज्य मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि हम मौजूदा समय में सदस्यता अभियान में व्यस्त हैं. लेकिन जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि तेजस्वी यादव उचित समय पर एक उचित कदम उठाते हैं.
पार्टी कार्यकर्ता रामराज की पिटाई पर उन्होंने कहा कि इस मामले के बारे में मैंने अपने भाई के साथ-साथ रामराज से बात की है.बता दें कि रामराज ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप उन्हें एक सुनसान कमरे में ले गए और उनके गुर्गों ने उनके कपड़े उतार दिए और उनके साथ मारपीट की और पूरे प्रकरण का एक वीडियो राजद नेता ने अपने मोबाइल फोन पर शूट किया.
हालांकि, तेजस्वी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि मामले में दोनों पक्षों से बात करने के बाद उनका निष्कर्ष क्या था. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम से तेज प्रताप द्वारा नौ पत्रकारों को 50 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए भेजे गए मानहानि नोटिस के बारे में तेजस्वी ने कहा, 'यह (तेज प्रताप का) निजी मामला है. मैं कहता हूं डरने की क्या बात है? अगर पत्रकारों ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें निडर होकर नोटिस का जवाब देना चाहिए'. तेजस्वी ने ऐसे समय में अपनी बात रखी है, जब पार्टी अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद के आने का इंतजार कर रही है, जिन्हें चारा घोटाले के मामलों में जमानत पर रिहा कर दिया गया है. फिलहाल वह चिकित्सकीय देखरेख के लिए नई दिल्ली में हैं. रामराज द्वारा आरोपों के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद तेज प्रताप ने घोषणा की थी कि वह अपने पिता से मिलने पर अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.