
तेज प्रताप ने पत्रकारों पर छवि खराब करने का लगाया आरोप, कहा- सभी पर मानहानि का करूंगा केस
ABP News
हसनपुर विधायक ने चुनौती देते हुए कहा, ' मैं चुनौती देता हूं, हिम्मत है तो सही खबर दिखाओ. हर वक्त लालू परिवार करने से नहीं होगा. पूरा बिहार लालू परिवार है.'
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ही तरह खबरों में छाए रहने वाले उनके बड़े बेटे तेज प्रताप पटना के कुछ पत्रकारों से काफी नाराज हैं. नाराजगी ऐसी कि उन्होंने उन पर मानहानि का मुकदमा करने का मन बना लिया है. साथ ही उन्हें ये चुनौती भी दी है कि अगर हिम्मत है तो वो सही खबर दिखाएं. दरअसल, तेज प्रताप की नाराजगी पत्रकारों के सवालों से है. मंगलवार को जब तेज अपने आवास से बाहर निकले तभी मीडिया ने उनसे जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर सवाल पूछ दिया, जिसके बाद वे बौखला गए. मीडिया ने की शर्मनाक हरकतMore Related News