![तेज प्रताप और रोहिणी का सुशील मोदी पर 'डबल अटैक', जलजमाव के बाद दोनों ने BJP नेता पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/2f5fd1dd88ecc51a715dbd83aadb2223_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तेज प्रताप और रोहिणी का सुशील मोदी पर 'डबल अटैक', जलजमाव के बाद दोनों ने BJP नेता पर कसा तंज
ABP News
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के माध्यम से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' कहीं हाफ पेंट में तैर रहे बरसाती मेंढक को देखा है ? जो पिछली बरसात में पड़ोसियों को छोड़कर सड़कों पर आकर हाफ पैंट में खड़ा था.'
पटना: कोरोना महामारी के बीच आए 'यास' तूफान ने बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है. इसी क्रम में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा हैं. तेज प्रताप ने ट्वीव कर कही ये बातMore Related News