तेज गेंद टकराने के बाद इस क्रिकेटर के होठों पर लगे थे 7 टांके, अब दर्दनाक वीडियो आया सामने
Zee News
34 साल के ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बेन डंक (Ben Dunk) के जल्द ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने अस्पताल के सर्जन और नर्सों का शुक्रिया अदा किया और इलाज का दर्दनाक वीडियो पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super League 2021) के बाकी मैच शुरू होने से पहले ही बीते सोमवार के दिन लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) टीम को तगड़ा झटका लगा था. इस फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी हादसे के शिकार हो गए. अब इनका एक वीडियो सामने आया है अबू धाबी (Abu Dhabi) में प्रैक्टिस के दौरान लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डंक (Ben Dunk) के होठों पर तेज गेंद लगी और फिर खून बहने लगा. उन्हें फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया. उनके होठों की सर्जरी की गई और 7 टांके लगाए गए.More Related News