
तेज गेंद की वजह से इस क्रिकेटर के सिर पर लगी चोट, पूरे मैच से हुए बाहर
Zee News
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को बीते गुरुवार के दिन बड़ा झटका लगा है.
सेंट लुसिया: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को बीते गुरुवार के दिन बड़ा झटका लगा है. उनके एक बल्लेबाज को चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ गया. कैरिबियन बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) की गेंद उनके हेल्मेट से टकराई, इस चोट की वजह से अब वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.More Related News