
तेजी से आगे बढ़ रहे Patanjali और Ruchi Soya, इन्हें ग्लोबल ब्रांड बनाने की तैयारी में रामदेव
ABP News
Patanjali-Ruchi Soya: 2019 में पतंजलि द्वारा अधिग्रहण के बाद रुचि सोया के शेयर की कीमत 90 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है. अब तीन वर्षों में रामदेव का मिशन रुचि सोया और पतंजलि ब्रांडों को वैश्विक बनाना है.
Patanjali-Ruchi Soya: ब्रांड रुचि सोया (Ruchi Soya) के सफल बदलाव ने पतंजलि के संस्थापक और योग गुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) को सुर्खियों में ला दिया है. एक उद्यमी के रूप में रामदेव की आदत के अनुकूल परिणाम मिले हैं क्योंकि उन्होंने रुचि सोया और पतंजलि को वैश्विक ब्रांड बनाने को अपना सपना बताया है. वहीं अब तीन वर्षों में रामदेव का मिशन रुचि सोया और पतंजलि (Patanjali) ब्रांडों को वैश्विक बनाना है. एक बातचीत के दौरान उन्होंने दिवालिया इकाई को एक शानदार ब्रांड में बदलने की बात की. पिछले साल के बाद, 2019 में पतंजलि द्वारा अधिग्रहण के बाद रुचि सोया के शेयर की कीमत 90 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है. कर्ज में डूबी रुचि सोया (12,000 करोड़ रुपये की कीमत) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से जमानत मिल गई थी और यह कामयाब रही है.More Related News