
तेजिन्दर पाल सिंह तूर: एशियाई रिकॉर्ड तोड़ पहुँचे टोक्यो ओलंपिक
BBC
भारतीय खेमें में 26 एथलीट हैं. एथलेटिक्स मुक़ाबले 31 जुलाई से शुरू कर 9 अगस्त तक खेले जाएंगे.
अगले हफ़्ते से जापान के टोक्यो शहर में ओलंपिक खेलों का बिगुल बज उठेगा. भारत भी अपने 120 से अधिक खिलाड़ियों के साथ पूरे जोश के साथ खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेगा. भारतीय खेमें में 26 एथलीट हैं. एथलेटिक्स मुक़ाबले 31 जुलाई से शुरू कर 9 अगस्त तक खेले जाएंगे. भारतीय एथलेटिक्स टीम में टोक्यो का टिकट अंतिम समय में हासिल करने वाले शॉटपट खिलाड़ी तेजिन्दर पाल सिंह तूर भी हैं.More Related News