तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार डिलिवरी बॉय की मौत, साथियों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
ABP News
Delhi Accident: पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि घटना के समय चालक नशे में था या नहीं.
Delhi Accident: करोल बाग इलाके में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. घटना से नाराज डिलीवरी बॉय के साथियों ने रात को करोल बाग थाने पर एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. डिलीवरी बॉय के साथियों का आरोप है कि आरोपी कार चालक के एक परिचित पांच लाख रुपये एक बैग में लेकर थाने आए थे, उन्हें रोक कर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से रूपये निकले. बैग और रकम हमारे पास छोड़ कर वह थाने के अंदर चले गए. इतनी बड़ी रकम लेकर वह थाने के बाहर क्यों आए थे? थाने में शॉपिंग मॉल नहीं है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक को गिफ्तार कर लिया गया है. जो व्यक्ति बैग में रुपये लेकर आये थे, वे पेशे से वकील हैं. उनका नाम आशीष कपूर है. उनका कहना है कि वह किसी काम से जा रहे थे. साथ में रकम थी. उन्हें शक हुआ कि कोई उनका पीछा कर रहा है, इसलिए वे थाने की तरफ आ गए और बाहर खड़े लड़कों ने उनका बैग छीन लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.More Related News