तेजस्वी सूर्या ने जिन मुस्लिम युवकों पर लगाए थे आरोप, उन्हें मिली क्लीन चिट
BBC
बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या बेंगलुरू साउथ ज़ोन के वॉर रूम में तीन विधायकों के साथ घुस गए थे और 17 युवकों पर लगाए थे आरोप.
बेंगलुरु पुलिस ने उन सभी 17 मुसलमान युवकों को क्लीन चिट दे दी है, जिन पर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद, तेजस्वी सूर्या ने रिश्वत लेकर मरीज़ों को अस्पताल में बेड देने का आरोप लगाया था. इन 17 युवकों में से तीन ने अलग-अलग कारणों से अपने काम से इस्तीफ़ा दे दिया था. बाक़ी 14 युवक अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. वे काम पर वापस बुलाए जाने का इंतज़ार कर रहे है. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वैक्सीन: क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मुझे कोविड हो सकता है? इनमें से एक युवक ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बीबीसी हिंदी से कहा, "हम अभी भी काम पर वापस बुलाए जाने की कॉल का इंतज़ार कर रहे हैं. हमें साउथ ज़ोन के वॉर रूम में काम करने में कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि हमारे सहकर्मी हमारा साथ दे रहे हैं. वो हमारे साथ हैं."More Related News