
तेजस्वी यादव पर 'बरसे' सुशील मोदी, पूछा- राबड़ी के 10 फ्लैट में क्यों नहीं खोला गया कोविड अस्पताल?
ABP News
सुशील मोदी ने कहा- तेजस्वी की दो बहनें एमबीबीएस, उनसे क्यों नहीं ली गई मदद.अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में बनाना चाहिए था कोविड अस्पताल.
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अपने सरकारी आवास में उन्होंने कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. इस पर बुधवार को सवाल उठाते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राबड़ी देवी के 10 फ्लैट, कांति देवी से गिफ्ट में मिले दो मंजिला मकान में तेजस्वी यादव ने क्यों नहीं अस्पताल खोला? सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता. उनके परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं?More Related News