
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- छोड़ दें कुर्सी, हम बताएंगे कैसे किया जाता है काम
ABP News
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं. उन्हें अब जनता की कोई चिंता नहीं हैं. अगर होती तो एक साल में काम हुआ होता. मुख्यमंत्री वो हैं, लेकिन लोग खोज हमें रहे हैं. सरकार में बैठे लोग मुझे याद कर रहे हैं. इसका मतलब बिहार उनसे नहीं सम्भल रहा.'
पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सोमवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फेसबुक लाइव आए. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यावस्था का हवला देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. तेजस्वी ने कहा कि अगर सरकार नहीं संभल रही तो कुर्सी छोड़ दीजिए. हमें मौका दीजिये. हम दिखाएंगे की काम कैसे होता है. फेल हो चुकी है मौजूदा सरकारMore Related News