तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार से की ये अपील
ABP News
सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर शुरू किए जाने के बाबत तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि आवास में संचालित कोविड केयर सेंटर को सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल करे और मरीजों को इलाज के लिए भेजे.
पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए बड़ी पहल की है. कोरोना मरीजों को समुचित इलाज मिल सके, इस बाबत उन्होंने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. पटना के 1, पोलो रोड स्थित आवास में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की मुफ्त में इलाज की जाएगी. साथ ही उन्हें मुफ्त में खाना भी दिया जाएगा. सरकार से की ये अपीलMore Related News