तेजस्वी यादव को चुनौती देना तेजप्रताप यादव के लिए महंगा सौदा क्यों?
NDTV India
जानकारों का मानना है कि तेजप्रताप यादव की बातें मानने के लिए अब ना तो लालू और ना ही तेजस्वी तैयार हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके इमोशनल ब्लैकमेलिंग से पार्टी इसलिए कमजोर होती हैं क्योंकि वो विपक्ष से अधिक अपने पार्टी के नेताओं को ही निशाने पर रखते हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के घर में इन दिनों उनके दोनों बेटों जिसमें उनके राजनीतिक उतराधिकारी तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी है. हालाँकि, ये बात किसी से छिपी नहीं कि जहां तक नेतृत्व का सवाल है, इस मुद्दे को लालू यादव ने तेजस्वी यादव के पक्ष में पांच वर्ष पूर्व ही तय कर दिया था.More Related News