
तेजस्वी यादव के कोविड केयर सेंटर को टेक ओवर नहीं करेगी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताई वजह
ABP News
पत्र में राज्य के सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड और फिलहाल रिक्त पड़े बेड की जानकारी देते हुए मंगल पांडेय ने कहा, ' अभी भी सरकार के पास पर्याप्त संख्या में रिक्त ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं, जहां रोगियों का इलाज किया जा सकता है.'
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों राजधानी पटना के 1,पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर शुरू करने की व्यवस्था की थी. बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा समेत अन्य जरूरी सामान से लैस कोविड वार्ड तैयार किया गया था. सभी तैयारियां करने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर कोविड केयर सेंटर को टेक ओवर करने की अपील की थी. सारा खर्च उठाने का किया था वादाMore Related News