तेजस्वी बोले-हम 295 सीटें जीत रहे, एग्जिट पोल को बताया PM मोदी का एग्जिट पोल
AajTak
तेजस्वी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अगर 2020 की तरह इस बार गिनती में धांधली हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार जनता हिसाब लेगी. इस बार धांधली नहीं होने जा रही है, क्योंकि जनता धांधली को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने मतगणना से एक दिन पहले कहा कि हमलोग 295 सीटें जीत रहे हैं. एग्जिट पोल को उन्होंने मोदी का एग्जिट पोल बताया. बिहार को लेकर राजद नेता ने कहा कि हमलोग बिहार में 25 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. हमलोग देश की जनता को धन्यवाद देते हैं, खासकर बिहार के लोगों को, जो कड़ी धूप में तीन-चार घंटे खड़े रहे. ये पूरी तरह से बताता है कि हमलोग चुनाव जीत रहे हैं.
राजद नेता ने कहा, सभी नेताओं से हमलोगों की बात हुई है, हर जगह से अच्छा फीडबैक आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलकर नियम के तहत काउंटिंग कराने का आग्रह कर चुका है. डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से कहा कि सभी DM को नियम के तहत गिनती कराने का निर्देश दें.
'2020 की तरह धांधली नहीं होगी' तेजस्वी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अगर 2020 की तरह इस बार गिनती में धांधली हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार जनता हिसाब लेगी. इस बार धांधली नहीं होने जा रही है, क्योंकि जनता धांधली को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हम 25 सीटों से ज्यादा लाएंगे. हमारा पोल जनता का पोल है. जनता ने हमें 295 सीटें दी हैं. बिहार में हमारा वोट 14 से 16 फीसदी बढ़ा है. NDA का 6 से 7 फीसदी घटा है. हमलोग पूरी तरह से निश्चिंत हैं. किसी भी तरह का मोवैज्ञानिक असर हमारे ऊपर नहीं होगा. एग्जिट पोल पर राजद नेता ने कहा कि लोग गांव से फोन कर रहे हैं कि ये मीडिया को क्या हो गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.