
तेजस्वी ने प्रदर्शन का किया एलान, 7 अगस्त को जातीय जनगणना की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे RJD नेता
ABP News
बीते दिनों विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी और सुझाव दिया था कि वे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर मुलाकात करें और बात करें.
पटना: सूबे में जातीय जनगणना की मांग को लेकर जारी सियासी उथल-पुथल के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विशाल धरना प्रदर्शन का एलान किया है. जानकारी अनुसार शनिवार 7 अगस्त को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने और मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा. पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता की ओर से इस बाबत जारी पत्र में कहा गया है कि 7 अगस्त, 1990 को देश में जनता दल की सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की नेतृत्व में वी.पी मंडल आयोग की अनुशंसाओं को लागू किया गया. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष राष्ट्रीय लालू प्रसाद के बड़े समर्थन प्रयास और योगदान से देश के बहुजन समाज को मुख्यधारा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.More Related News