तेजस्वी ने चिराग की तरफ फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, अब रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी RJD
NDTV India
कुछ दिन पहले ही अपनी ही पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनके संबंध एकतरफा नहीं रह सकते हैं और यदि उन्हें घेरने का प्रयास जारी रहा तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.
बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदल रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को एक साथ आने की अपील के बाद अब उनकी पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती भी 5 जुलाई को मनाएगी. इस मौके पर पार्टी दफ़्तर में उनके चित्र पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता माल्यार्पण करेंगे, हालांकि उसी दिन राजद का स्थापना दिवस भी है तो उससे संबंधित कार्यक्रम उसके बाद होंगे. इस बीच चिराग पासवान ने भी दिल्ली में कहा हैं कि तेजस्वी यादव से उनकी बातचीत होती रहती है, लेकिन किसी राजनीतिक तालमेल के बारे में फ़िलहाल उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया है. चिराग भी अपने पिता के जयंती के अवसर पर उनके पुराने लोक सभा क्षेत्र हाजीपुर से पूरे राज्य की यात्रा का शुभारंभ 5 जुलाई से ही कर रहे हैं.More Related News