
तेजस्वी के पत्र का नीतीश कुमार के मंत्री ने दिया जवाब, बताया- सरकार ने कोरोना काल में खर्च किए कितने पैसे
ABP News
योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया, ' अस्सी करोड़ रुपये की राशि बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम के माध्यम से खर्च की गई है. शव वाहनों पर 273 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं . कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, बिहटा को 2.3659 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.'
पटना: बिहार सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए विधानमंडल के सभी सदस्यों के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से दो-दो करोड़ रुपये लिए हैं. इस राशि को कोरोना उन्मूलन कोष में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान विधानमंडल के सभी सदस्यों के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से 50-50 लाख रुपये लिए थे. ऐसे में बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से कोरोना की पहली लहर के दौरान लिए गए पैसों का हिसाब मांगा था. तेजस्वी के पत्र का मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब दियाMore Related News