![तेजस्वी के कोविड केयर सेंटर पर मांझी का तंज, कहा- निजी रूप से सेवा कर रहे तो खुद लाएं डॉक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/74c137e7bfc85e73e9155d87d94453a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तेजस्वी के कोविड केयर सेंटर पर मांझी का तंज, कहा- निजी रूप से सेवा कर रहे तो खुद लाएं डॉक्टर
ABP News
मांझी ने कहा, कुछ करना ही था तो कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह थी तब करते.वे जनता को दिखाना चाहते हैं कि सरकार से डॉक्टर मांगा गया लेकिन नहीं दिया गया.
गयाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अपने सरकारी आवास में उन्होंने कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. कोविड केयर सेंटर में मुफ्त में इलाज होगा. इसकी शुरुआत के बाद ही अब फिर से राजनीति शुरू हो गई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और इममागंज विधायक जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह सब दिखावा है. स्थिति संभल गई तो हॉस्पिटल बनाने का क्या मतलबMore Related News